Farukh Engineer lashes out at selectors, says they were bringing tea to Anushka at WC|वनइंडिया

2019-10-31 133

former India wicketkeeper-batsman Farokh Engineer has lashed out at the current selection panel and has labelled them as 'Mickey Mouse selection committee'. In a conversation with The Times of India, Engineer also said that he didn't even recognise one of the selectors during the World Cup.'We have got a Mickey Mouse selection committee.'Virat Kohli has a major impact (in the process) which is very good. But how are the selectors qualified? All they were doing was getting Anushka Sharma (Kohli's wife) cups of tea

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं..वह अपनी बात खुलकर बोलते हैं..इंजीनियर ने एक ओर जहां सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति पर जमकर निशाना साधा वहीं दूसरी ओर सिलेक्टर्स को भी आड़े हाथों लिया..82 वर्षीय इंजीनियर मौजूदा चयन समिति से भी खुश नहीं हैं..उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'हमारे पास मिकी माउस सिलेक्शन समिति है..टीम चयन की प्रक्रिया में विराट कोहली की बहुत अहम भूमिका है जो एक बहुत अच्छी बात है..लेकिन सिलेक्टर्स की क्या खूबी है? सभी सिलेक्टर्स ने मिलकर कुल 10-12 टेस्ट मैच खेले होंगे

#FarokhEngineer #FormerIndiawicketkeeper #ViratAnushka